वजन घटाने के लिए रामबाण हैं ये योगासन

by Naina Chauhan
yoga

योग हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से फिट रखता है। योग करने से शरीर मजबूत होता है, मांसपेशियां टोन होती है और वजन भी कम होता है। योग ना सिर्फ शरीर में जमा चर्बी को कम करता हैं बल्कि शरीर कों लचीला भी बनाता हैं। वहीं अगर आप रोज सुबह नियमित रूप से योग करेंगे तो आपका वजन कम होने के साथ ही आपकी बोर्डी शेप में भी आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: हृदय रोगों के लिए योग है वरदान

तो चलिए जानते हैं वजन कम करने के लिए 4 आसान योगासन…..

पश्चिमोत्तानासन

paschimottanasana

यह आसन पेट की चर्बी घटाने में काफी कारगर है। इस आसन को करने से शरीर की सभी मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: योगासन से करें हर रोग का इलाज

पूर्वोत्तानासन

purvottanasana

इस आसन से चर्बी घटाने में आसानी होती है। साथ ही इस आसन को करने से शरीर लचीला रहता है।

इसे भी पढ़ें: गठिया के लिए योग आसन है सबसे बेहतरीन उपाय

उष्ट्रासन

Ustrasana

उष्ट्रासन में ऊंट  की आकृति बनाई जाती है। इसी कारण इस उष्ट्रासन कहा जाता है। यदि  आपका पेट ज्‍यादा निकला है तो इस योग को करने से असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: नींद के लिए योग करना है सबसे अच्छा उपाय

उर्ध्वहस्तोत्तानासन

उर्ध्वहस्तोत्तानासन

अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो आपके लिए उर्ध्वहस्तोत्तानासन बहुत बढि़या आसन हैं। इससे पेट की चर्बी, कमर और नितम्‍ब की चर्बी कम होती है। इससे आपकी कमर पतली और फिगर में आएगी। यह पाचन तंत्र को स्वस्थ कर कब्ज की शिकायत को दूर भी करता है।

इसे भी पढ़ें: 12 योग आसन जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं

धनुरासन

yoga

इस योग आसन में शरीर की आकृति सामान्य तौर पर खिंचे हुए धनुष के समान हो जाती है, इसीलिए इसे धनुरासन कहते हैं। धनुरासन से पेट की चरबी कम होती है। इससे सभी आंतरिक अंगों, मांसपेशियों और जोड़ों का व्यायाम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: हार्मोन को बैलेंस करने के तरीके