एलोवेरा जेल चहरे पर लगाने से क्या लाभ करता है?

by Naina Chauhan
aleovera

हमारे जिंदगी में एक समय ऐसा आता है जब हमारे चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण ननजर आने लगते हैं, ऐसे में आप अपने चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेनाल कर सकते हैं, जो खूबसूरती के साथ आपके चेहरे पर निखार भी लेकर आएगा।

एलोवेरा के फायदे :-

1. रिंकल्स

एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। जो त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं को साफ करने का काम करता है।

Buy From Amazon.com

इसे भी पढ़ें: लहसुन और शहद के चमत्कारी लाभ जानते है आप ?

2. निखार के लिए

एलोवेरा जेल बहुत अच्छा क्लींजर का काम करता है। ये त्वचा पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है। अगर आपके पास एलोवेरा जेल नही है तो आप एलोवेरा की एक स्ट‍िक को बीच से काटकर उसके गूदे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

beauty
Buy From Amazon.com

3. कील-मुंहासों के लिए

एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है. इसकी ये खूबी कील-मंहासों से राहत दिलाने में बहुत कारगर होती है। जब बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होगा नहीं तो कील-मुंहासों की समस्या भी नियंत्रण में रहेगी।

Buy From Amazon.com

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

4. त्वचा को नमी देने के लिए

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। एलोवेरा को किसी भी स्क‍िन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

Buy From Amazon.com

5. दाग-धब्बों को दूर करने के लिए

अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो एलोवेरो का नियमित इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इससे रेग्युलर इस्तेमाल से त्वचा के अनचाहे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

Buy From Amazon.com

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित