अंडे के छिलके में छुपा है खूबरसूरती का खजाना

by Mahima
egg shell

अंडे खाने के स्वास्थ्य लाभों के बारें में हर कोई भलीभांति वाकिफ हैं। उबला हुआ अंडा हो या आमलेट हर कोई चटकारे मार कर खाना पसंद करता है। अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व  हमारे इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रख कर हमारे शरीर को मजबूती प्रदान करते है। परन्तु  क्या आप जानते हैं की अंडे के छिलकों में भी हमारी सुंदरता को बढ़ाने का जादुई गुण छुपा होता है। अंडे के छिलके के प्रयोग द्वारा भी हम अनेकों  समस्याओं  को दूर कर अपने  चेहरे पर प्राकृतिक निखार पा सकते है।अंडे के छिलके को इस्‍तेमाल में लाने के लिए  अंडा फोड़ने के बाद उसके छिलके को धूप में सुखा लें। फिर उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना कर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: पोषक तत्वों से भरपूर है केले का छिलका

आइये जानते है किस प्रकार अंडे के छिलकों का इस्तेलाम किया जा सकता है :

  • अंडे के छिलकों को उतारकर उसको बारीक पीस लें और इस पीसे हुए पाउडर से नियमित रूप से दांतों को रगड़ें। कुछ ही दिनों में आपके दांतों का पीलापन खत्म हो जायेगा और दांत चमकने लगेंगे।
  • अंडे के छिलके के पाउडर में ऐलोवेरा जैल मिलाकर लगाने से त्‍वचा की आवश्‍यक नमी बनी रहती है और चेहरे पर निखार आता है।
  • अंडे के छिलके के पाउडर में थोड़ी सी पीसी चीनी और अंडे के सफेद भाग को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाने से चेहरा दमकता है।
  • अंडे के छिलके के पाउडर में दो चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें और फिर इसका प्रयोग अपने चेहरे पर करें। इसके प्रयोग से त्वचा चमकदार बनती है।
  • अंडे के छिलके से बने महीन पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिला के लगाने से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है। साथ ही अदि आपकी त्वचा पर कोई  इंफेक्शन है  तो त्वचा  के इन्फेक्शन को दूर करने का यह आसान उपाय है।
  • अंडे के छिलकों के पाउडर में  अंडे की सफ़ेद  जर्दी को अच्छे से मिलाकर फेस पैक की तरह  प्रयोग करने से चेहरे को नमी मिलती है और साथ ही यह त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है।

इसे भी पढ़ें: सुबह के नास्ते में स्प्राउट्स को शामिल करने से क्या है फायदे

रिपोर्ट: डॉ.हिमानी