हमारी रसोई कई ऐसी चीजें हैं, जो हमारी सेहत से लेकर संपूर्ण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। रसोई में मौजूद मसाले हों या फिर सब्जियों में टमाटर, यह आपकी त्वचा में निखार ला सकता है। अक्सर गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा अधिक झुलसती है, ऐसे में आप टमाटर का फेस पैक और फेस स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर का फेस पैक और स्क्रब आपकी त्वचा की गहरी सफाई कर उसे चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। जैसे आप फ्रूट फेस पैक बनाते हैं, वैसे ही आप टमाटर का फेस पैक भी बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कैसे?
इसे भी पढ़ें: क्या आपने पी है कभी डर्टी चाय ? जानें क्या है ये चाय और इसके फायदे
टमाटर और चीनी का फेस पैक और फेस स्क्रब
आप टमाटर और चीनी का फेस पैक और फेस स्क्रब भी बना सकते हैं। इन दोनों को की बनाना बेहद आसान है। टमाटर और चीनी का फेस पैक और स्क्रब बनाने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
टमाटर और चीनी का फेस पैक
सामग्री:
1 टमाटर
1 चम्मच चीनी
2 चम्मच शहद
1 चम्मच बेसन
इसे भी पढ़ें: किस प्रकार से करें पद्मासन योग
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले आप टमाटर को लेकर अच्छे से मैश कर लें या फिर ग्राइंडर में डालकर गाढ़ी प्यूरी बना लें।
अब आप इसमें 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बेसन का डालें।
इन सबको अच्छे से 5 मिनट के लिए मिलाएं। जिससे यह पेस्ट सॉफ्ट बन जाए और इसमें बंप्स न रहें।
जब यह अच्छे से मिल जाए, तो आप इस पेस्ट को अपने चहेरे पर हल्की मसाज और रबिंग करते हुए लगाएं।
15-20 मिनट सूखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे को नमी देगा और मॉइश्चराइज करेगा।
इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा है हृदय रोग होने का लक्षण
टमाटर और चीनी फेस स्क्रब
टमाटर का फेस स्क्रब बनाना जितना आसान है इसके फायदे भी उतने ही है यह त्वचा की गहरी सफाई में मदद करता है। टमाटर का स्क्रब आपकी त्वचा की गहरी सफाई कर आपको पिंपल्स से बचाने और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। आइए जानें कि फेस स्क्रब कैसे बनाएं।
सामग्री:
1 टमाटर
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच चीनी
1 चम्मच कॉफी पाउडर
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद फिट रहने के लिए सही टिप्स
फेस स्क्रब बनाने का तरीका:
इस स्क्रब को बनाने के लिए पहले टमाटर को मैश कर लें या फिर पीस लें।
इस पेस्ट को एक बाउल में लें और इसमें 2 चम्मच एलोवरेा जेल, 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें।
इन सब समाग्रियों को अच्छे से मिलाएं और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप चाहें, तो इसमें नींबू का रस भी जोड़ सकते हैं।
इस पेस्ट से अपने चेहरे को रब करें। 5 मिनट रब करने के बाद इसे कुछ देर चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?