नई दिल्ली। आजकल की जिंदगी में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन मिलेंगे। जिसका इस्तेमाल वो अलग-अलग चीजों के लिए करते हैं। जैसे सोशल मीडिया का यूज, गेम और गाना सुनने के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये गाना सुनने की आदत आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जी हां गाने सुने के लिए जिस ईयरफोन का इस्तेमाल आप करते हैं उससे आपको कई बिमारियां हो सकती हैं। यहां तक की वो आपको बहरा भी बना सकता है।
इसे भी पढ़ें: वजन कम करने का आसान उपाय सौफ का सेवन
यह पड़ता है असर
दिमाग पर बुरा असर
ईयरफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपके दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए आपको कम से कम ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए।
कम सुनाई देना
ईयरफोन में हाई डेसीवल वेक्स होते हैं। जिसका इस्तेमाल करने से आप हमेशा के लिए सुनने की क्षमता को खो सकते हैं। इसलिए 90 डेसीबल से अधिक आवाज में गाने न सुनें।
इसे भी पढ़ें: अगर आप हैं कमर दर्द से परेशान… तो करें ये काम
हृदय रोग व कैंसर
तेज आवाज में गाना सुनने से मानसिक समस्याएं, ह्दय रोग और कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है।
इंफेक्शन का खतरा
ईयरफोन से लंबे समय तक गाना सुनने से कान में इंफेक्शन भी हो सकता है। जब भी किसी के साथ ईयरफओन शेयर करें तो उसके बाद सेनिटाइजर से साफ जरूर करें। डॉक्टर्स के मुताबिक, ईयरफोन के इस्तेमाल से कानों में अनेक प्रकार की समस्या हो सकती है जैसे- कान में छन-छन की आवाज आना, सनसनाहट, सिर और कान में दर्द होना।
इसे भी पढ़ें: जौ के पानी के सेवन से करें अपने वजन को कम