हर किसी को साफ और सुंगर चेहरा पसंद होता है। इसलिए चेहरे से पिम्पल्स के दाग हटाने के लिए दवा या क्रीम से ज्यादा कारगर ये घरेलू उपाय। जिसके लिए आप नारियल तेल, संतरे का छिलका और बेसन से बनने वाले फेस पैक अपने चेहरे के दाग हटाने के लिए अपना सकते है। पिम्पल्स के दाग हटाने के लिए इन होम मेड फेस पैक को अल्टरनेट डे पर इस्तेमाल करना चाहिए। पिम्पल्स के दाग हटाने के उपाय बहुत सरल हैं ये घरेलू उपाय।
इसे भी पढ़ें: हल्दी वाला दूध किस प्रकार आपके फेफड़ों को जहरीली हवा से बचता है