हाई ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं 1 कप प्‍याज की चाय

by Naina Chauhan
tea

क्‍या आप जानते हैं कि 1 कप प्‍याज की चाय आपकी सेहत के लिए कितने फायदेमंद है? प्‍याज की चाय आपके ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद है। आइए यहां जानते हैं कि प्‍याज की चाय कैसे बनाएं और कैसे आपके हाई ब्‍लड को कंट्रोल करने में मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: किस प्रकार से करें पद्मासन योग

हाई ब्‍लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल करती है प्‍याज की चाय?

प्‍याज की चाय पिना आपकी सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है। प्‍याज में हाई क्‍वेरसेटिन नाम का पिग्‍मेंट होता है, जो आपके ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

प्‍याज में मौजूद क्वेरसेटिन एचडीएल यानि अच्छे कोलेस्ट्रॉल के उत्पादन को बढ़ावा देता है और शरीर में बैड कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है। जिससे आपके दिल को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है। वहीं प्याज में मौजूद सल्फर खून को पतला करने का काम करता है, जिससे खून के थक्‍के नहीं बनते।

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

प्याज की चाय बनाने का तरीका

प्‍याज की चाय बनाने के लिए आपको यहां दी गई कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होगी:

  • 1 कटा हुआ प्याज
  • 2-3 लौंग और लहसुन की कली
  • 1 चम्‍मच शहद
  • 1-2 कप पानी
  • तेज पत्‍ता या फिर दालचीनी

प्‍याज की चाय बनाने का तरीका

  • प्याज की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और उसमें पानी डालकर उसे उबाल लें।
  • इसके बाद आप उबलते पानी में कटे प्‍याज, स्‍क्‍वैश की गई लहसुन, लौंग और तेजपत्‍ता डालें।
  • कुछ देर इन सभी को उभलने दें और फिर जैसे पानी का रंग बदलकर गहरा होने लगे, तो आप गैस बंद कर दें।
  • आप आप चाय को छलनी से छनकर कप में निकाल लें।
  • अब आप इसमें स्‍वाद के लिए शहद डालें और दालचीनी पाउडर मिलाएं। और इसका सेवन करें।

इसे भी पढ़ें: किस प्रकार से करें पद्मासन योग

प्‍याज की चाय पीने के फायदे

  • प्‍याज की चाय सर्दियों के मौसम में जब आपको सर्दी-जुखाम हो।
  • प्याज कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करके आपकी दिल की सेहत को बनाए रखती हैं।
  • डायबिटीज रोगियों के लिए भी प्‍याज की चाय बेहद फायदेमंद है।
  • प्‍याज की चाय आपके पाचन को बढ़ावा देती है।