लोबिया एक ऐसी फली है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। अगर आप इसे अपने बच्चे के डाइट चार्ट में एड करते हैं तो वो उसकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल दाल और स्प्राउट्स की तरह किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे की आप इसका इस्तेमाल लोबिया गलौटी कबाब के लिए भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन प्रोटीन शेक रेसिपी द्वारा तेजी से करें व्यायाम के बाद होने वाली डैमेज मसल्स को ठीक
लोबिया गलौटी कबाब बनाने की विधि
सामग्री
- 2 कप लोबिया (स्प्राउटिड लोबिया)
- 1 हरी मिर्च कटी हुई
- 1 चम्मच अदरक के टुकड़ें बारीक कटे हुए
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच कुकिंग आॅयल या गाय का देसी घी
- नमक स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें: सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य दर्शन नहीं किसी योग से कम
भुने या कसे हुए
- 1 चम्मच शाही जीरा
- 1 हरी इलायची
- 1 काली इलायची
- 3 लौंग
- 1 छोटा चम्मच दालचीनी के टुकड़ें
- 1 चुटकी सिरका
भुने या कसे हुए
- 4 बादाम
- 1 चम्मच चिरौंजी के बीज
- 1 चम्मच खसखस के बीज (गार्निशिंग के लिए)
- फ्रैश पुदीने के पत्ते और प्याज के छल्ले
इसे भी पढ़ें: योग करें लेकिन जरा संभलकर
विधि
एक मिक्सचर में लोबिया को अच्छी तरह पकाएं। अब इसमें हरी मिर्च, रोस्टिड स्पाइस पाउडर, नमक और अदरक को मिलाएं। अब चिरौंजी और खसखस पाउडर डालकर मिलाएं। इस मिक्सर को एक बाउल में रख दें। इसके बाद थोड़ा सा पानी डालें और मिक्स करें। इस मिक्सर को दो हिस्सों में बांटे। इनके गोले बनाएं और हल्का सा दबाएं। इसी तरह अन्य गोले बनाएं। तवें पर घी गर्म करें और कबाब को इसमें डालें। ब्राउन होने तक इन्हें फ्राई करें। अब दूसरी तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई करें। गर्मागर्म कबाब को फ्रैश पुदीने के पत्ते और प्याज के छल्लों से गार्निश कर परोसें।
इसे भी पढ़ें: रोजना करें गोरक्षासन, नहीं होंगी शरीर में यह परेशानी