अक्ल दांत आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा की अक्ल दांत आ रहा है। अक्ल दांत, दांत के ऊपरी और नीचले दाढ में पाया जाता है। यह दांत 17 साल की उम्र में आना शुरू हो जाता है। जब भी यह दांत किसी के निकलना शुरू होता है तो उसे काफी तकलीफ होती है, जैसे- सूजन आना, कुछ ठोस चीज को चबाकर खाना, सिर दर्द करना आदि। कभी-कभी तो इतना दर्द होता है कि लोगों को इसे उखड़वाना ही पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: अगर आप हैं कमर दर्द से परेशान… तो करें ये काम
कैसे करें इसका उपचार
- अक्ल दांत आने के कारण मसूडों में सूजन आ जाती है, ऐसे में आप हल्का गुनगुना पानी करके उसमें नमक मिलाकर कुल्ला करें
- ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा पानी ना पीए
- दर्द से बचने के लिए बर्फ के छोटे टुकडों को दांत के पास रखें इससे आपका दर्द कम हो जाएगा
- चुटकी भर हींग लेकर मौसमी के रस में मिलाकर उसे रूई में लेकर अक्ल दांत के पास लगाए, इससे दर्द कम हो जाएगा
- प्याज के टुकड़े को दांत के पास रखिए या प्याज को चबांए, ऐसा करने से कुछ ही देर में आपका दर्द कम हो जाएगा
इसे भी पढ़ें: ऐसा क्या करती है एक कप ब्लैक कॉफी जिम जाने से पहले पीने पर ? जानें यहां