अक्सर कुछ शिशुओं के शरीर पर ज्यादा बाल होते हैं, जिसकी वजह से उनकी माओं को चिंता होने लगती है। ये सब शिशु के शरीर पर बाल उसके जींस पर निर्भर करते हैं। वहीं अगर शरीर पर बाल ज्यादा हों तो आगे चलकर बच्चे को परेशानी होती है। इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
इसे भी पढ़ें: जीनी है जिंदगी तो अपने फेफड़ो के लिए पढ़ लो एक बार इसे
आटे की मदद से नवजात शिशु के अनचाहे बाल कैसे हटाएं
आटा शिशु के शरीर से बाल हटाने का आयुर्वेदिक तरीका है। इसके लिए आप आटे में हल्दी और बादाम मिलाकर शिशु के शरीर पर मलें। गेहूं के आटे में विटामिन ई होता है। तीनों चीजों को मिलाकर एक मुलायम बॉल बना लें और उसे गुनगुने बादाम तेल में डुबोकर शिशु के शरीर पर मलें।
दूध और हल्दी से हटाएं शिशु के बाल
इसे भी पढ़ें: चेहरे को ब्राइट रखने के लिए, घर पर ही बनाएं चावल से क्रीम
मालिश के बाद हल्दी और दूध का मिश्रण शिशु के शरीर पर लगा सकते हैं।
शिशु के अनचाहे बाल कैसे हटाएं
शिशु के शरीर से बाल हटाने के लिए आप बादाम, हल्दी और पीली सरसों से बने पेस्ट से भी शिशु की मालिश कर सकते हैं। इसके अलावा कच्चे दूध में ब्रेड का एक टुकड़ा डुबोकर रोज शिशु के शरीर की मालिश करें।
टिप्स
इन घरेलू तरीकों से बाल धीरे-धीरे कम होंगे। नुस्खा इस्तेमाल करने के बाद कुछ दिनों में बाल अपने आप ही धीरे-धीरे पतले होने लगेंगे।
आपको शरीर से बाल हटाने का वही तरीका चुनना है जो आपके शिशु के लिए सही और सहज हो।
इसे भी पढ़ें: त्रिफला के फायदे
यदि घरेलू तरीकों से शिशु के शरीर के बाल साफ कर दिए जाएं तो उसे आगे चलकर परेशानी नहीं होती है। हालांकि, बच्चे की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए बाल हटाने के लिए किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।