सर्दी के मौसम में अक्सर आपका निखार कही खो जाता है। क्योंकि सर्दियों में आपकी त्वचा और होंठ फटने लगते हैं। जिसके कारण आपके चेहरे की चमक चली जाती है। बाजार और पार्लर में उपलब्ध बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं इसलिए इनका प्रयोग भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर आपको किसी खास मौके जैसे- पार्टी, शादी, फंक्शन आदि में जाना हो, तो अपने लुक को लेकर आप परेशान हो जाती हैं। आइए हम आपको बताते हैं घर पर ही प्राकृतिक चीजों से होने वाले हर्बल फेशियल के बारे में, जिससे न सिर्फ आपके चेहरे पर चमक आएगी बल्कि आप रोज से ज्यादा निखरी हुई लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस में शाम तक फ्रेश लुक के लिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
फेशियल के लिए जरूरी सामग्री
हर्बल फेशियल को आप किसी खास मौके पर कर सकती हैं या सप्ताह में एक बार कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी-
- शहद- 2-3 चम्मच
- ओट्स या चावल का आटा- 2-3 चम्मच
- घिसा आलू – 1 मध्यम आकार
- नारियल दूध/पानी- 1/2 कप (रूखी त्वचा के लिए) या संतरे का रस 1/2 कप (ऑइली त्वचा के लिए)
- ग्रीन टी बैग- 3
- पपीता – 1/4 कप
- स्ट्रॉबेरी- 4
- केला- 1/2 कप
- जैतून तेल- 2 चम्मच
- बादाम तेल- 2 चम्मच
- आइस क्यूब और 1 कटोरा ठंडा पानी
इसे भी पढ़ें: डाइट केक बनाने की रेसिपी
चेहरे को साफ करें
सबसे पहले अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। फिर उस पर 5 मिनट के लिये घिसे आलू ले कर गोलाई में हल्के हाथ से रगड़ें। इससे चेहरे की गंदगी और सन टैनिंग साफ होगी। फिर टिशू पेपर को पानी मे भिगो कर मुंह पोंछे।
स्क्रब करें
एक कटोरी में पपीता को मसल कर पल्प बना लें। इसके साथ ओट्स या चावल का आटा मिक्स कर के चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसे 2 मिनट तक कर के पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट तक रहने दें। फिर एक साफ टिशू पेपर को पानी में भिगो कर चेहरा साफ करें।
चेहरे को टोन करें
टी बैग को उबाल कर उसी पानी से चेहरे को 5 मिनट के लिये भाप दें। इससे त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और फिर आप आसानी से ब्लैकहेड रिमूवर की मदद से गंदगी निकाल पाएंगी। इसके बाद चेहरे पर 5 मिनट के लिये थोड़ी आइस रगड़ें। इससे चेहरे के पोर्स बंद होंगे और चेहरा टोन हो जाएगा।