इस समय कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे, जिसकी वजह से कई लोगों को सुबह बहुत आलस आता है और उनका काम करने का मन नहीं होता है। वहीं जब वह काम करने बैठते हैं तो उन्हें बार-बार उबासी आती है। क्योंकि इस समय लॉकडाउन है, इसलिए लोग बाहर घूमने टहलने भी नहीं जा सकते हैं और यही वजह है कि उन्हें फ्रेशनेस फील करने में परेशानी हो रही है। लेकिन हम आपकी परेशानी का हल लेकर आए हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?
दरअसल, रोजाना काम पर बैठने से पहले अगर आप इस ड्रिंक को पीएंगे तो यह आपको फ्रेशनेस फील कराएगी और आपका काम करने में मन भी लगेगा। वहीं यह ड्रिंक आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है, इसे आप अपनी मॉर्निंग ड्रिंक का एक हिस्सा बना सकते हैं।
जानते हैं क्या है ड्रिंक का नाम –
मिंट लेमोनेड – जी हां इस ड्रिंक का नाम मिंट लेमोनेड है। जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि इस ड्रिंक को पुदीने और नींबू के साथ तैयार किया जाता है। आपको बता दें कि नींबू में विटामिन सी होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है । यह शरीर में विटामिन सी को पूरा करने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है। जबकि पुदीने की पत्ती में कैलोरी, फाइबर, विटामिन ए, आयरन, मैग्नीज और फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होते हैं और आपको फ्रेशनेस फील कराने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा है हृदय रोग होने का लक्षण
इस ड्रिंक को आप घर पर मौजूद नींबू और पुदीने के जरिए ही बना सकते हैं और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। तो चलिए बिना देर किए हुए हम इस ड्रिंक को बनाने की विधि बताते हैं।
सामग्री – 1 गिलास के लिए क्या चाहिए –
- 1- नींबू
- 5-7 पुदीना पत्ती
- 1 चुटकी नमक और
- 1 गिलास पानी
इसे बनाने की विधि –
इसे भी पढ़ें: कोरोना के चलते जिम बंद होने से परेशान हैं तो इन एक्सरसाइज को करके पाएं आकर्षित बॉडी
- एक गिलास में पानी लें। और नींबू को काट लें। इसके बाद
- नीबू का रस निकाल लें और इसे पानी में मिलाएं।
- अब पुदीने की पत्तियों को हल्का सा निचोड़ लें और इसका भी रस पानी में मिलाएं।
- इसमें चुटकी भर नमक मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।