डैंडरफ की वजह से क्या आपके सिर में भी होती है खुजली? तो इन आसान DIY तरीकों से पाए डैंडरफ से छुटकारा

by Naina Chauhan
hair care

साल का ये वो वक्त चल रहा है जब मौसम बदलता है। मॉनसून खत्म होने के बाद धीरे-धीरे सर्दियां आ जाएंगी और ऐसे में त्वचा और बालों की समस्याएं भी शुरू हो जाएंगी। इस समय में हर किसी के बाल और स्कैल्प काफी नाजुक होते हैं और इस वजह से मौसम बदलने के साथ इन पर सबसे अधिक असर होता है। वहीं अगर ऐसे में आपके भी लंबे बाल हैं और आप अपने बालों को मोइश्चर से बचाना चाहते हैं तो आपको हमारी इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। साथ ही इन आसान तरीकों से आप डैंडरफ से भी छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नहाते वक्त और उसके बाद, रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

गर्म तेल की मालिश

Buy From Amazon.com

ड्राय स्कैल्प के लिए गर्म तेल बहुत फायदेमंद होता है। सिर में होने वाली खुजली की वजह से बाद में डैंडरफ हो जाता है. ऐसे में तेल आपकी स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मदद करता है और डेड सेल्स को आसानी से सिर से निकाल देता है।

इसके लिए आपको चाहिए

जो भी तेल आपको पसंद है, (तेल 5 चम्मच)।

ऐसे करें इस्तेमाल

– सबसे पहले एक कटोरी में तेल को गर्म कर लें।

– अब रुई लें और धीरे-धीरे तेल को रुई में डुबो कर स्कैल्प पर लगाएं।

– अपने बालों को हिस्सों में बांट लें ताकि आप अच्छे से तेल लगा सकें।

– अपने में बालों में कम से कम 2 घंटो के लिए तेल लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से सिर धो लें।

– रात को सोने से पहले या फिर बालों को बांधने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल पूरी तरह से सूख जाएं।

इसे भी पढ़ें: स्टीम्ड और फ्राइड से जरा हटकर है ‘तंदूरी मोमोज़’ स्वाद में है बेहद लाजवाब

सेब का सिरका

Buy From Amazon.com

सिर में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए सेब का सिरका एक दम परफेक्ट है।

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले, इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें. अगर आपको लगता है कि इससे आपको एलर्जी नहीं होगी  तो आप एक कटोरी में पानी डालें और फिर उसमें थोड़ा सा सेब का सिरका मिला कर अपनी स्कैल्प पर लगाएं। कुछ मिनटों के लिए इसे स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से सिर धो लें। इससे आपको स्वस्थ स्कैल्प प्राप्त होगी।