क्या आप अपनी लिप की केयर के लिए कुछ न कुछ लगाते रहते हैं। जिस तरह हमारे चेहरे को एक अच्छे मास्क की जरुरत होती है ठिक वैसे ही हमारे होठों को भी अच्छे मास्क की आवश्यकता होत है। जिन भी लोगों के लिप्स हमेशा ड्राय और चिपचिपे रहते हैं उनके लिए ये लिप मास्क बेहद ही फायदेमंद है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप घर पर ये आसान DIY लिप मास्क बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरती और सेहत का ध्यान रखने के लिए घर में लगाएं ये पौधे
इसके लिए आपको चाहिए
– 1 टीस्पून नारियल का तेल
– विटामिन ई कैप्सुल
– 5 से 6 गुलाब की पत्तियां
ऐसे बनाएं लिप मास्क
– सबसे पहले नरियल तेल को गर्म पानी में गर्म कर लें।
– अब तेल में गुलाब की पत्तियां डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अगर आपके पास गुलाब का एसेंशियल ऑयल है तो आप उसकी कुछ बूंदे भी इसमें डाल सकती हैं ।
– एक बार गुलाब की पत्तियों का पोषण तेल द्वारा सोख लिया जाए तो इसमें से तेल निकाल कर पत्तियों को फेंक दें.
– अब विटामिन ई का कैप्सुल खोलें और उसे भी तेल में डाल दें।
– इस मिश्रण को खाली लिप बाम के डिब्बे में डालें और फ्रिज में रख दें।
– अब रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर इस मिश्रण को लगाएं।
इसके फायदे
इसे भी पढें: अगर आपको चाहिए लंबे बाल तो ट्राई करें भृंगराज तेल, जानें इसके फायदे
– गुलाब की पत्तियों में प्राकृतिक तेल होता है, जो आपके फटे हुए होठों को ठीक करता है।
– नारियल का तेल मोइश्चराइजर का अच्छा स्त्रोत है और यह कोई हानी नहीं पहुंचती है।
– विटामिन ई आपके खोए हुए मोइश्चर को वापस लाने में मदद करता है।