देश में अब तक 11 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
* #TikaUtsav के तीसरे दिन 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण।
कोरोना अपडेट – राज्यों ने सर्तकता और रोकथाम के उपाय बढ़ाए
* उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी आज कोरोना की स्थिति पर राज्यपालों, एलजी के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे।
* देश में केंद्र #Covid19 वैक्सीन की कमी को दूर करेगा; विभिन्न कोल्ड चेन्स में वैक्सीन की उपलब्धता की समीक्षा करने और मांग के अनुसार उन्हें फिर से उपलब्ध कराने के निर्देश।
* 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र में राज्यव्यापी कर्फ्यू; आवश्यक सेवाओं को दी गयी है छूट।
* बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार की देशव्यापी तालाबंदी लागू करने की कोई योजना नहीं है: वित्त मंत्री
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं सस्ता और नैचुरल तरीका
* मत भूलिए! साफ हाथ सुरक्षित हाथ हैं। कोरोना से खुद को सुरक्षित रखें। याद रखिए, दवाई भी, कड़ाई भी। #Unite2FightCorona