बाल सफेद और मोटापा लोगों की परेशानियों का कारण बनते जा रहे हैं। हर कोई चाहता है कि वो जवान दिखे उसके भी काले, लंबे और लहराते बाल हो। लेकिन के लोगों में यह बहुत कम देखने को मिलता है। आज के समय में 21 साल से ही लोगों बाल सफदे होने शुरू हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर आप हैं कमर दर्द से परेशान… तो करें ये काम
बालों के सफेद होने के कई कारण होते हैं
खाने-पीने में सतर्कतै नहीं बरतना
ज्यादा तनाव होना
प्रतिदिन सिगरेट और शराब का सेवन करना
इसे भी पढ़ें: ऐसा क्या करती है एक कप ब्लैक कॉफी जिम जाने से पहले पीने पर ? जानें यहां
बाल सफेद होने से पहले इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
बालों को सफेद होने से बचाने के लिए नियमित बालों की सफाई करें
संतुलित आहार लें
अच्छी नींद लें
बालों को गर्म पानी से ना धोएं
बालों को धोने के लिए साबुन या शैम्पू की अपेक्षा प्राकृतिक सामग्री रीठा, शिकाकाई, बेसन, आंवला दही आदि का इस्तेमाल करें