स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए घर पर चारकोल से बनाएं मास्क

by Naina Chauhan
skin

हर किसी को गर्मियां के मौसम में त्वचा की बहुत समस्या आ जाती है। जो त्वचा के लिए मुश्किलों भरी हो सकती है। पसीना, धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा के जरूरी पोषण कम हो जाते हैं। ऐसे में त्वचा की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है। इस वजह से आज हम आपके लिए चारकोल युक्त घर पर आसानी से बनाए जाने वाले फेसमास्क रेसिपी लाए हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या खाना चाहिए?

मुंहासों के लिए इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

सेंसिटिव स्किन के लोगों को मुंहासें होने की समस्या रहती है। अगर आपकी भी त्वचा सेंसिटिव है और आप भी मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको यहां दिए गए फेसपैक का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको चाहिए
– 2 चारकोल के कैप्सुल
– 1 चम्मच एलोवेरा जेल
– 2 ड्रोप टी ट्री ऑयल
– चुटकी भर हल्दी

ऐसे बनाएं मास्क
– सबसे पहले एक कटोरी में चारकोल कैप्सुल को खोलें और उसका पाउडर डालें।
– अब इसमें चुटकी भर हल्दी और एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिला लें।
– सब चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
– एक बार पूरी तरह से सूख जानेके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।

स्किन टाइटनिंग मास्क
क्या आपकी त्वचा ढीली हो रही है तो हम आपके लिए यहां एक आसान घरेलू नुस्खा लाए हैं। जो आपके ओपन पोर्स को बंद कर देगा। वहीं एग व्हाइट और चारकोल आपके चेहरे को प्रॉब्लम्स से सुरक्षित रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: ग्‍लोइंग और मुलायम त्‍वचा पाने के लिए बहार जाने की जरुरत नहीं,रसोई में मौजूद इन चीजों से बनाए फेस स्क्रब

आपको चाहिए
– अंडे का सफेद हिस्सा
– 1-2 एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सुल
– 1 टीस्पून नींबू का रस

ऐसे बनाएं मास्क
– एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें ।
– अब इसमें चारकोल पाउडर और नींबू का रस मिलाएं।
– फिर तीनों को अच्छे से मिला लें और एक पेस्ट बना लें।
– इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
– एक बार मास्क के सूख जाने के बाद अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें।

ऑयली स्किन के लिए मास्क
ऑयली त्वचा के लिए एब परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर ऐसा है तो बता दें कि गर्मियों में ऑयली स्किन की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं। साथ ही उमस की वजह से त्वचा चिपचिपी हो जाती है।

आपको इसके लिए चाहिए
– 2 चम्मच क्ले
– 2 एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सुल
– 2 चम्मच सेब का सिरका
– 1 बूंद एसेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं मास्क
– सबसे पहले एक कटोरी में क्ले और एक्टिवेटिड चारकोल लें।
– इसमें सेब का सिरका और एसेंशियल ऑयल डालें।
-फिरअच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें।
– 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।