देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने बाहर का खाना-पीना बंद कर दिया था। लेकिन आम दिनों में कभी फैमिली आउटिंग, कभी फ्रेंड्स के साथ पार्टी तो कभी बिजी शेड्यूल के चलते कई बार घर का शुद्ध और सादा खाना नहीं हो पाता। लेकिन सवाल सेहत और फिटनेस का हो तो समझ नहीं आता कि किसे प्राथमिकता दी जाए और किसे नहीं। कुछ लोग अक्सर ही बाहर खाना खाते हैं तो चपाती और तूंदरी नान में से क्या चुनें। क्या आप जानते है कि किसमें कितनी कैलरी मिलेगी और सेहत के लिहाज से क्या सही रहेगा, ये जान लेना है जरूरी जिससे आप बाहर का खाना खाकर भी स्वस्थ रह सकें।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?
सही चयन:
रोटी गेहूं के मोटे आटे से बनती है, जिसमें फाइबर रहता है, जो सेहत के लिहाज से सही होती है। चपाती नूडल्स और व्हाइट ब्रेड की तुलना में कहीं ज्यादा पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होती है। खास तौर पर हृदय रोगियों और डायबिटीज से पीडित लोगों को चपाती को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। 1 चपाती में कुल 80 से 110 कैलरी होती है। चपाती में 3.5 ग्राम प्रोटीन, आधा ग्राम कुल वसा और विटमिन ए, बी1, बी2, बी3, कैल्शियम, आयरन व फाइबर होता है। इसमें कोलेस्ट्रॉल, सैचुरेटेड या नॉन सैचुरेटेड फैट नहीं होता।
गलत चयन:
यह आमतौर पर मैदे की बनी होती है। साथ ही स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें घी या मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण इसमें कैलरी काफी होती है। आमतौर पर इसका कॉम्बिनेशन ग्रेवी युक्त डिशेज मसलन पनीर, चिकेन व मटन के साथ किया जाता है, जो काफी हेवी होते हैं। इस कारण इससे पाचन क्रिया पर विपरीत प्रभाव पडता है।
इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा है हृदय रोग होने का लक्षण
न्यूट्रिशनल वैल्यू चार्ट
प्रति चपाती
कुल कैलरी : 90, सैचुरेटेड फैट: 0, कोलेस्ट्रॉल : 0 मिग्रा., सोडियम : 95 मिग्रा., कुल कार्बोहाइड्रेट : 18 ग्राम, डाइटरी फाइबर : 3 ग्राम, चीनी : 0 ग्राम, प्रोटीन : 3.5 ग्राम।
इसे भी पढ़ें: इस डांस को करने से सिर्फ 10 मिनट में घटती है इतनी कैलोरी
प्रति तंदूरी नान
कैलरी : 213, कुल वसा : 9 ग्राम, सैचुरेटेड फैट: 1.6 ग्राम, कोलेस्ट्रॉल : 1 मिग्रा., सोडियम : 103 मिग्रा, कुल कार्बोहाइड्रेट : 29 ग्राम, डाइटरी फाइबर : 4 ग्राम, चीनी : 1 ग्राम, प्रोटीन : 6 ग्राम