हमारे जिंदगी में एक समय ऐसा आता है जब हमारे चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण ननजर आने लगते हैं, ऐसे में आप अपने चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेनाल कर सकते हैं, जो खूबसूरती के साथ आपके चेहरे पर निखार भी लेकर आएगा।
एलोवेरा के फायदे :-
1. रिंकल्स
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। जो त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं को साफ करने का काम करता है।
- Lakmé 9 to 5 Naturale Aloe Aquagel
- Indus Valley Bio Organic Non-Toxic Aloe Vera Gel for Acne, Scars, Glowing & Radiant Skin
- EARTH THERAPY® Aloe Vera Gel Stretch Marks Scars Wrinkles Fine lines Anti Ageing
इसे भी पढ़ें: लहसुन और शहद के चमत्कारी लाभ जानते है आप ?
2. निखार के लिए
एलोवेरा जेल बहुत अच्छा क्लींजर का काम करता है। ये त्वचा पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है। अगर आपके पास एलोवेरा जेल नही है तो आप एलोवेरा की एक स्टिक को बीच से काटकर उसके गूदे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. कील-मुंहासों के लिए
एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है. इसकी ये खूबी कील-मंहासों से राहत दिलाने में बहुत कारगर होती है। जब बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होगा नहीं तो कील-मुंहासों की समस्या भी नियंत्रण में रहेगी।
इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित
4. त्वचा को नमी देने के लिए
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है। एलोवेरा को किसी भी स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
- Himalaya Moisturizing Aloe Vera Face Wash
- Khadi Aloe Vera Gel
- Kapiva Pure Aloe Vera Skin Gel – Hydrating Gel for Face
- Nature’s Essence Aloevera Moisturising Beauty Gel with Aloe and Peppermint Oil All Skin Types
5. दाग-धब्बों को दूर करने के लिए
अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो एलोवेरो का नियमित इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इससे रेग्युलर इस्तेमाल से त्वचा के अनचाहे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
- Bella Vita Organic PapyBlem Pigmentation Blemish Cream Gel For Spot Removal, Brightening & Lightening With Papaya & Saffron
- Bella Vita Organic De Tan Removal Face Pack For Fairness,Whitening, Skin Tightening, Glow & Sun Protect For Women and Men
- WOW Skin Science Aloe Vera With Hyaluronic Acid and Pro Vitamin B5 Hydrating Gentle Face Wash – No Parabens, Silicones & Color
इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित