नाभि में तेल डालने के क्या फायदे हैं?

by Naina Chauhan
oil

हमारे शारी का हर हिस्सा अहम होता है वहीं नाभि को हमारे शरीर का केंद्र बिंदु माना गया है। हमारे शरीर के समस्त अंग इसी नाभि के द्वारा जुड़े हुए हैं। लोग अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए न जाने कितने सौंदर्य प्रसाधन बाजार से लेकर आते हैं और उन पर बहुत पैसा भी खर्च करते हैं। लेकिन नाभि में तेल डालकर बिना पैसा खर्च किए आप अपनी सुंदरता को बनाए रख सकते हैं।

oil

इसे भी पढें: मटन खाने के बाद किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?

आइए जानते हैें नाभि में तेल डालने के क्या फायदे हैं।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए –

अगर हम नाभि में रोजाना दो बूंद तेल डालते हैं तो हमारा स्वास्थ्य ठीक बना रहता है और हम अपने सभी कार्य ठीक प्रकार से करते हैं।

हाथ की चर्बी कम करने के लिए घर पर ही करें ये उपाय

यादाश्त को बनाए रखने के लिए –

अगर हम रोजाना दो बूंद तेल नाभि में डालते हैं तो जीवन पर्यंत हमारी याददाश्त बनी रहती हैं। यादाश्त को बनाए रखने के लिए अगर हम नाभि में बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालते हैं तो यह बहुत ही गुणकारी होता है

स्किन संबंधी समस्याओं के लिए –

अगर हम नाभि में रोजाना तेल डालते हैं तो हमारे चमड़ी संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और हमारी त्वचा हमेशा चमकती रहती है। अगर हमारी चमड़ी पर खारिश या फोड़े फुंसियां है तो नाभि में नीम का तेल डालना ज्यादा लाभकारी होता है.

oil
Beautiful young woman doctor massage therapist in a beauty salon oiling the belly of a pregnant patient (close)

इसे भी पढ़ें: मॉर्निंग या ईवनिंग वर्कआउट में से प्रभावशाली कौन सा है ?

फटे होठों के लिए –

अक्सर सर्दियों में हमारे होंठ फट जाते हैं ।अगर हम नाभि में थोड़ा सा तेल रोजाना डालते है तो हमारे होंठों के फटने की समस्या दूर हो जाती है और हमारे होंठ गुलाबी और चिकने बने रहते हैं।

ग्रह संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए-

नाभि में तेल डालने से जहां हमारी शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं वही हमारी ग्रह संबंधी समस्याएं भी नाभि में तेल डालने से समाप्त हो जाती हैं। इससे हमारे ग्रह हमारे अनुकूल हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: लहसुन और शहद के चमत्कारी लाभ जानते है आप ?

कब्ज दूर करने के लिए-

अगर हम नाभि में रात को दो बूंद तेल डालकर सोते हैं तो सुबह हमारा पेट अच्छी प्रकार से साफ हो जाता है।

जोड़ों की समस्या के लिए –

अगर हम नाभि में रोजाना सरसों के तेल की कुछ बूंदें डालते हैं तो हमारी जोड़ों की समस्या भी इससे बहुत ही कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

कब नहीं डालना चाहिए-

हमें सप्ताह में सोमवार से लेकर के शनिवार तक नाभि में तेल लगाना चाहिए। लेकिन रविवार को नाभि में तेल कभी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे हमारे ग्रह हमारे विपरीत हो जाते हैं। इसीलिए भूल कर भी कभी भी रविवार को नाभि में तेल नहीं लगाना चाहिए।