क्या देसी घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? आप भी यहीं सोचते होंगे, सही कहा न ….. क्योंकि मेट्रो सिटीज में बिना फैक्ट्स को जाने एक आम धारणा बन गई है कि देसी घी से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। लेकिन एक दम गलत है कि देशी घी सेहत के लिए हानिकारक है। देसी घू खाने से खून और आंतों में मौजूद कोलेस्ट्रॉल कम होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि देसी घी से Bilarias Lipid का स्राव बढ़ जाता है।
हाथ की चर्बी कम करने के लिए घर पर ही करें ये उपाय
देसी घी हमारी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को सही रखता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद भी करता है, इसलिए अगर आप कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में देसी घी जरूर लें और अगर यह गाय का देशी घी हो तो बहुत अच्छा। लेकिन हां, याद रहे कि इसकी मात्रा जरूरत से ज्यादा न हो। देसी घी का संतुलित इस्तेमाल ही करें।
इसे भी पढें: प्यार को और अधिक मजबूत बनाने के लिए टिप्स
देसी घी अपने भरपूर गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। घी हमारे बैड कोलेस्ट्रॉल को निकलता है और कोलेस्ट्रॉल के कंट्रोल में रहने से हार्ट सही तरीके से काम करता है और दिल से जुड़ी किसी तरह की बीमारी होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। देसी घी में विटामिन K-2 की भी मात्रा होती है। यह विटामिन ब्लड सेल में जमा कैल्शियम को हटाने का काम करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है।
इसे भी पढ़ें: मॉर्निंग या ईवनिंग वर्कआउट में से प्रभावशाली कौन सा है ?
घी के नुस्खे-
एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच पिसी शकर, चौथाई चम्मच पिसी कालीमिर्च तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाटकर गर्म मीठा दूध पीने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।
रात को सोते समय एक गिलास मीठे दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की और दुर्बलता दूर होती है, नींद गहरी आती है, हड्डी बलवान होती है और सुबह शौच साफ आता है।शीतकाल के दिनों में यह प्रयोग करने से शरीर में बलवीर्य बढ़ता है और दुबलापन दूर होता है।
इसे भी पढें: रोमांटिक कपल बनने के तरीके
घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शकर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बांध लें।
इसे भी पढें: मटन खाने के बाद किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?
2 comments
Good day, I wanted to instead provide you with a word of encouragement – Congratulations
What for?
For the work you’ve done with healthnews24seven.com definitely stands out.
It’s clear you took building a website seriously and made a real investment of time and resources into making it top quality.
Hi, Dev here. you have great content.
Comments are closed.